/newsnation/media/media_files/2025/11/01/indw-vs-saw-final-pitch-report-2025-11-01-21-53-17.jpg)
INDW vs SAW Final Pitch Report
INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. जबकि भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी. चलिए जानते हैं कि डीवाई पाटिल स्टेडियम रिपोर्ट कैसी होगी.
INDW vs SAW Final Pitch Report: डीवाई पाटिल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस पिच पर तेज गेंदबाज को कुछ खास मदद नहीं मिलती है, लेकिन स्पिनर्स धमाल मचाते हैं. हालांकि इस पिच पर अक्सर बड़ा स्कोर देखने को मिलता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 339 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. फाइनल में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहां फाइनल मैच के दौरान बारिश की ज्यादा संभावना है. वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की चांस बताई जा रही है. हालांकि अच्छी बात है कि इस फाइनल मैच के लिए रिजर्ड डे रखा गया है. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND W vs SA W: हरमनप्रीत कौर फाइनल में रच सकती हैं इतिहास, इस मामले में तोड़ेंगी सोफी डिवाइन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, नल्लापुरेड्डी चराणी, रेणुका सिंह.
साउथ अफ्रीका महिला टीम की प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, एनी बॉश, सुने लूस, मैरिज़ेन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेट कीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्राइऑन, नदीन डी क्लर्क, आयाबांगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी20 के लिए क्या बदल जाएगी Team India की प्लेइंग 11? सूर्या इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us