/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ind-vs-aus-3rd-t20i-playing-11-2025-11-01-20-55-17.jpg)
IND vs AUS 3rd T20I Playing 11
IND vs AUS 3rd T20I Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. अब टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी. अब सवाल है कि तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी या कोई बदलाव देखने को मिलेगा.
IND vs AUS 3rd T20 Playing 11: अर्शदीप सिंह के नहीं खिलाने पर उठे थे सवाल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही खराब रही थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 18.4 ओवरों में 125 रनों पर ही सिमट गई. वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसके बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल करने पर सवाल भी उठे. अब अर्शदीप सिंह को तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा होगा होबार्ट के मौसम का मिजाज
IND vs AUS 3rd T20 Playing 11: कुलदीप यादव ने लुटाए थे खूब रन
कुलदीप यादव को दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनका उन्होंने रन खूब लुटाए. कुलदीप यादव ने सिर्फ 3.2 ओवर में 45 रन दे दिए. वहीं हर्षित राणा ने बल्ले से योगदान दिया और 2 विकेट भी लिए, लेकिन उन्होंने भी खूब रन खर्च किए. वहीं दूसरी तरह वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. ऐसे में हो सकता है कि तीसरे टी20 मैच में कुलदीप यादव की जगह र्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) में मौका मिले.
तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: Team India के जिस खिलाड़ी को सेलेक्टर ने किया था बाहर, रणजी ट्रॉफी में उसने जड़ दिया लगातार 2 शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us