Team India के जिस खिलाड़ी को सेलेक्टर ने किया था बाहर, रणजी ट्रॉफी में उसने जड़ दिया लगातार 2 शतक

Karun Nair Century: करुण नायर ने टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी में लगातार 2 शतक जड़ दिए हैं. उन्होंने केरल के खिलाफ शतक लगाया.

Karun Nair Century: करुण नायर ने टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी में लगातार 2 शतक जड़ दिए हैं. उन्होंने केरल के खिलाफ शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Karun Nair Century

Karun Nair Century

Karun Nair Century: बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने वके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को कई मौके मिले, लेकिन वो भुना नहीं पाए. अब करुण नायर इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में लगातार 2 छक्के लगा दिए हैं. 

Advertisment

Karun Nair Century: करुण नायर ने जड़ दिया लगातार दूसरा शतक

करुण नायर ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में पहले ही दिन शतक जड़ दिया है. उन्होंने 160 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. करुण नायर का ये 26वां फर्स्ट क्लास शतक है. अपनी इस शतक के दौरान करुण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए.

Karun Nair Century:  ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बने

करुण नायर यह कारनामा करने वाले कर्नाटक के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़, बृजेश पटेल, सैयद किरणी और रॉबिन उथप्पा ये उपलब्धि हासिल कर चुके थे. करुण ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 174 नाबाद रन की पारी खेली थी. वहीं इस मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. करुण 142 और रविचंद्रन 88 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह को Team India की प्लेइंग 11 में शामिल करने की उठी मांग, पूर्व दिग्गज ने कही ये बात

इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप हुए थे करुण नायर

करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया और कई मौके भी मिले, लेकिन वो रनों के लिए काफी संघर्ष करते नजर आएं. इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 205 रन ही बना पाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें कैसी होगी बेलेरिव ओवल की पिच रिपोर्ट

ranji trophy Karun Nair
Advertisment