/newsnation/media/media_files/2025/11/01/r-ashwin-on-arshdeep-singh-2025-11-01-16-08-20.jpg)
Arshdeep Singh
IND vs AUS 3rd T20: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टी20 मैचों की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था. कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा पर भरोसा जताया है, जो खूब रन लुटा रहे हैं. अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है.
IND vs AUS 3rd T20: रविचंद्रन अश्विन ने किया अर्शदीप सिंह को स्पोर्ट
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी यूट्यूब चैनल पर कहा की अगर जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं तो दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) होना चाहिए. बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो अर्शदीप टीम में आपना मुख्य तेज गेंदबाज बन सकता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसे टीम में लगातार प्लेइंग 11 से बाहर क्यों किया जा रहा है. यह सच में मेरी समझ से बाहर है. अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भी उसे लगातार बाहर रखा जा रहा है, जिससे उसकी लय भी थोड़ी बिगड़ी है.
अश्विन ने कहा कि एशिया कप 2025 में हम सभी ने देखा कि अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया. उसने दूसरे स्पेल में शानदार वापसी की, लेकिन लय में नहीं दिख रहा था. अगर आप अपने चैंपियन गेंदबाज को नहीं खिलाते हैं तो उसकी लय खराब हो जाएगी. यह सच में बहुत ही मुश्किल स्थिति है. मुझे उम्मीद है कि उसे टीम इंडिया में जगह मिलेगी, जिसका वो हकदार है.
यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: ट्रॉफी भारत लाने के लिए BCCI उठा रही है बड़ा कदम, सचिव बोले- 'वो तो आएगी ही लेकिन'
IND vs AUS 3rd T20: गेंदबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे हर्षित राणा
हर्षित राणा जिन्हें हर मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है, वो खूब रन लुटा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा उन्हें मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है, लेकिन वो अब तक अपनी गेंदबाजी से निराश ही किए हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी. वो टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 से जोश हेजलवुड की जगह लेगा 20 साल का खतरनाक गेंदबाज, मिल सकता है डेब्यू का मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us