/newsnation/media/media_files/2025/10/31/mahli-beardman-2025-10-31-23-12-26.jpg)
Mahli Beardman
IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ. जबकि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को बैलेरीव ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड स्क्वाड सीरीज के बचे बाकी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
IND vs AUS 3rd T20: हेजलवुड हेजलवुड तीसरे मैच से नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
हेजलवुड हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल नहीं हुए हैं, बल्कि वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सीरीज शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वो सीरीज के आखिरी 3 मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल हेजलवुड अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्हें बस शुरुआती 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. हेजलुड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड में और भी बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर फूटा गंभीर का गुस्सा, कप्तान की ही लगा दी क्लास, वायरल हुआ वीडियो
सीन एबॉट को तीसरे टी20 तक के लिए स्क्वाड में शामिल किया है. उसके बाद वो आखिरी 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. हेजलवुड की जगह तीसरे टी20 मैच से गेंदबाज माहली बीअर्डमैन ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे. वहीं बेन ड्वार्शिस को चौथे और पांचवे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड में शामिल किया है.
माहली बीअर्डमैन ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
माहली बीअर्डमैन का (Mahli Beardman) अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है. माहली बीअर्डमैन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को चौथी बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
उसके बाद उन्हें पिछले साल सितंबर 2024 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. माहली बीअर्डमैन अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 17 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: ट्रॉफी भारत लाने के लिए BCCI उठा रही है बड़ा कदम, सचिव बोले- 'वो तो आएगी ही लेकिन'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us