/newsnation/media/media_files/2025/11/01/gautam-gambhir-angry-video-viral-after-losing-second-t20i-against-australia-2025-11-01-10-37-37.jpg)
gautam gambhir angry video viral after losing second t20i against australia Photograph: (social media)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी हुई थी, जो हार की एक बड़ी वजह बनी. इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की क्लास लगाते दिख रहे हैं.
गौतम गंभीर का वीडियो हुआ वायरल
भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गंभीर काफी नाराज दिख रहे हैं और वह कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात कर रहे हैं. वहां, मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट भी मौजूद हैं. मगर, गंभीर मानो मैच में मिली हार पर निराशा जाहिर कर रहे हैं और कप्तान सूर्या कोच की बातों को शांति से सुन रहे हैं.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) October 31, 2025
ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में रच दिया नया इतिहास
भारत को 4 विकेट से मिली हार
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. भारत की ओर से महज 2 बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक पहंच सके. अभिषेक शर्मा ने 68 रन पर आउट हुए, वहीं हर्षित राणा 35 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की बदौलत ही टीम ने बोर्ड पर 125 रन लगाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से लक्ष्य को 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
Australia win the second T20I by 4 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next match.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvINDpic.twitter.com/rVsd9Md9qh
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में कितनी बार खेला है फाइनल? किन टीमों से हारकर टूटा था चैंपियन बनने का सपना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us