/newsnation/media/media_files/2025/10/31/indian-womens-team-how-many-times-reach-in-finals-in-womens-odi-world-cup-2025-10-31-19-35-53.jpg)
indian womens team how many times reach in finals in womens odi world cup Photograph: (SOCIAL MEDIA)
INDW vs SAW: वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर फाइनल की टिकट कटाई है. 2 अक्टूबर, रविवार को अब भारत, साउथ अफ्रीका के साथ खिताबी मैच खेलेगी. ऐसे में टूर्नामेंट को नया विश्व विजेता मिलना तय है. मगर, क्या आपको मालूम है कि भारतीय महिला टीम ने अब तक कितनी बार फाइनल में जगह बनाई है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के आंकड़े क्या कहते हैं...
2 बार फाइनल खेल चुकी है भारतीय महिला टीम
अब तक 12 महिला वनडे वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम एक भी बार चैंपियन नहीं बनी, लेकिन उसने 2 बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में ये तीसरा मौका होगा, जब भारतीय टीम फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने 2005 में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी.
वहां भारत का फाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और टीम इंडिया 98 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वहीं, दूसरी बार भारत ने 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां 9 रनों से हारकर टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी.
पहली बार फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका
जहां, एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ये पहला मौका होगा. जी हां, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह पक्की की.
INDW vs SAW के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच अब तक कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ. हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन अफ्रीकी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि इस टूर्नामेंट ये टीम काफी खतरनाक दिखी है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20I: अभिषेक शर्मा की पारी नहीं आई भारत के काम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us