/newsnation/media/media_files/2025/10/31/suryakumar-yadav-statement-on-team-india-lost-in-ind-vs-aus-2nd-t20i-2025-10-31-19-11-51.jpg)
suryakumar yadav statement on team india lost in IND vs AUS 2nd T20I
Suryakumar Yadav Statement On Team India Lost: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और ऑस्ट्रेलिया की जीत का श्रेय उन्हें ही दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है.
क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. मुकाबले में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की, नतीजन पावर प्ले में ही मेहमान टीम की कमर टूट गई. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे.
जोश हेजलवुड के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की, अगर आपके चार विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने वाकई बेहतरीन गेंदबाजी की.' आपको बता दें, हेजलवुड ने पावर प्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6 रन देकर 3 विकेट चटका लिए थे.
अभिषेक शर्मा की भी जमकर की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक छोर से भारत के विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा डटे हुए थे. अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जहां, उनका स्ट्राइक रेट 183.78 का रहा.
अभिषेक के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'वह पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. वह अपना खेल जानते हैं, अपनी पहचान जानते हैं और अच्छी बात है कि वह इसे नहीं बदल रहे हैं. यही उन्हें सफलता दिलाता है. उम्मीद है कि वह इसी तरह खेलते रहेंगे और हमारे लिए ऐसी कई और पारियां खेलेंगे.'
अगले मैच के लिए जल्दी वापसी करने को लेकर सूर्या ने कहा, 'हमें वही करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था - अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अच्छी बल्लेबाजी करें, अच्छे रन बनाएं और फिर आकर बचाव करें.'
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20I: अभिषेक शर्मा की पारी नहीं आई भारत के काम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us