IND vs AUS 2nd T20I: अभिषेक शर्मा की पारी नहीं आई भारत के काम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराया

IND vs AUS 2nd T20I: भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एकतरफा अंदाज में शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

IND vs AUS 2nd T20I: भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एकतरफा अंदाज में शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS result

IND vs AUS result Photograph: (social media)

IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और भारत को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मेजबानों ने टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया.

Advertisment

IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच

टीम इंडिया के दिए 126 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और महज 13वें ओवर में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले विकेट के लिए कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अर्धशतकीय साझेदारी की.

तभी मार्श के रूप में कंगारू टीम को पहला झटका लगा, जब कप्तान 46(26) रन पर आउट हुए. उनके बाद ट्रेविस हेड 28(15) रन पर चलते बने. जोस इंग्लिस 20(20) रन पर आउट हुए. टिम डेविड 1 रन पर आउट हुए. इसके बाद 13वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए. जहां, मिचेल ओवन 14 रन पर और मैथ्यू शॉर्ट को शून्य पर चलता कर दिया. हालांकि, आखिर में मार्कस स्टोनिस ने 6 गेंद पर 6 रन बनाकर 13.2 ओवर में अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 10वें विकेट का ड्रामा, वरुण चक्रवर्ती के चलते टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान

IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 126 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. भारत की ओर से महज 2 बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक पहंच सके. अभिषेक शर्मा ने 68 रन पर आउट हुए, वहीं हर्षित राणा 35 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की बदौलत ही टीम ने बोर्ड पर 125 रन लगाए. वरना पावर प्ले में भारत ने 4 विकेट गंवाकर महज 40 रन बनाए थे. इस तरह दूसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: दूसरे टी-20 में भारत की शर्मनाक शुरुआत, पावर प्ले में ही गिरे 4 विकेट, रन बने सिर्फ इतने

ind-vs-aus
Advertisment