/newsnation/media/media_files/2025/10/31/ind-vs-aus-live-update-team-india-lost-4-wickets-in-powerplay-during-second-t20i-2025-10-31-14-21-44.jpg)
IND vs AUS live update team india lost 4 wickets in powerplay during second t20i Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे हैं. टीम इंडिया ने पावर प्ले में 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं.
पावर प्ले में गिरे भारत के 4 विकेट
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की हालत खस्ता है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पावर प्ले में एक एक करके 4 विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, जो 10 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने.
उनके बाद आए संजू सैमसन ने 4 गेंदें खेलीं और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी टिक नहीं पाए और 4 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए और सिल्वर डक पर आउट हुए. इस तरह भारत ने पावर प्ले में 40 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए.
Nathan Ellis got off to a rapid start, dismissing Sanju Samson for just two. #AUSvINDpic.twitter.com/lY4FAlbzDI
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2025
जोश हेजलवुड ने उड़ाई टीम इंडिया की नींद
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के लिए खतरनाक साबित हुए. उन्होंने पावर प्ले में 3 ओवर फेंके, जिसमें 6 रन देकर 3 विकेट झटक ले लिए. वहीं, पावर प्ले में नाथन एलिस 1 विकेट लेने में सफल रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में ही भारत की लगभग आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.
एक छोर पर डटे हुए हैं अभिषेक शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में जहां, एक छोर से भारत विकेट गंवा रहा है, तो वहीं दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा डटे हुए हैं. अभिषेक 250 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. (खबर लिखे जाने तक) अभिषेक ने 13 गेंदों पर 34 रन बनाए हैं, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है.
A stunning six from Abhishek Sharma to get the MCG crowd fired up 😱 #AUSvINDpic.twitter.com/azTBA0Lsle
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2025
ये भी पढ़ें: IND W vs SAW: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच, तो क्या होगा? कौन उठाएगा ट्रॉफी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us