IND W vs SAW: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच, तो क्या होगा? कौन उठाएगा ट्रॉफी

IND W vs SAW: वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. आइए जानते हैं कि यदि मैच बारिश में धुलता है, तो क्या होगा?

IND W vs SAW: वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. आइए जानते हैं कि यदि मैच बारिश में धुलता है, तो क्या होगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs SAw final match if abandoned due to rain then who will lift trophy

IND W vs SAw final match if abandoned due to rain then who will lift trophy Photograph: (social media)

IND W vs SAW: वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच 2 नवंबर, रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बनी है. ऐसे में एक नया विजेता मिलना तय है. मगर, सवाल है कि अगर भारत और साउथ अफ्रीका मैच बारिश में धुल जाता है, तो क्या होगा? कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी? आइए इस बारे में जान लेते हैं.

Advertisment

FINAL के लिए है रिजर्व डे?

वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम में से कोई भी अब तक चैंपियन नहीं बना है. ऐसे में जो भी टीम जीते, हमें नया चैंपियन मिलेगा. रविवार 2 नवंबर को अगर बारिश आती है, तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जी हां, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. ऐसे में मैच को रिजर्व डे पर भी खेला जा सकता है.

रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो कौन जीतेगा ट्रॉफी?

रविवार को मुंबई में बारिश की संभावना है, जो फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, बारिश की प्रिडिक्शन 84% है, जो मैच को प्रभावित कर सकती है. वहीं, तापमान 33 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा और बारिश की संभावना दिन में 84% है और रात में ये संभावना घटकर 12% हो रही है.

मैच बारिश में धुला तो कौन उठाएगा ट्रॉफी?

मुंबई के खराब मौसम को देखकर फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि यदि मैच बारिश में धुल गया, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी? इसका जवाब है कि यदि दोनों ही दिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है, तो साउथ अफ्रीका की टीम को टूर्नामेंट का विनर घोषित कर दिया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के ऊपर खत्म किया था. जिसका फायदा मुकाबला रद्द होने पर उन्हें मिलेगा. इसके अलावा लीग स्टेज में भी अफ्रीका की टीम ने भारत को हरा दिया था. उसके कारण भी वो टूर्नामेंट के विनर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की जीत पर विराट कोहली ने किया स्पेशल पोस्ट, जेमिमा के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

india-vs-south-africa cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment