भारतीय महिला टीम की जीत पर विराट कोहली ने किया स्पेशल पोस्ट, जेमिमा के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम के प्रदर्शन को सराहा है.

IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम के प्रदर्शन को सराहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W Photograph: (social media)

IND W vs AUS W: गुरुवार की रात भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया और सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई. इस जीत का जश्न हर तरफ जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है और हर कोई महिला टीम को बधाई दे रहा है. इस बीच चेज मास्टर विराट कोहली ने भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम को बड़ी जीत की बधाई दी है और खासतौर पर उन्होंने शतकवीर जेमिमा रोंड्रिक्स को सराहा है.

Advertisment

विराट कोहली ने जीत टीम इंडिया को बधाई

वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. 7 बार की चैंपियन को हराकर भारतीय महिला खिलाड़ी मैदान पर काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने मिलकर बड़ी जीत का खूब जश्न मनाया. सेमीफाइनल में मिली इस जीत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हरमनप्रीत कौर की टीम खासतौर पर जेमिमा रोंड्रिक्स को बधाई दी जा रही हैं.

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत! लड़कियों ने बेहतरीन रनचेज किया और जेमिमा ने एक बड़े मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन. शाबाश, टीम इंडिया!'

कैसा रहा मैच का हाल?

महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, कंगारू टीम ने Phoebe Litchfield की शतकीय पारी की बदौलत 338 रन बोर्ड पर लगाए. बड़े मुकाबले में पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया.

जहां, खासतौर पर तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को भारत की ओर झुका दिया. वहीं, जेमिमा आखिर तक क्रीड पर डटी रहीं और भारत को जीत दिलाकर पवेलियन लौटीं. इसलिए 127 रनों की शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: "हमने बस एक दूसरे से कहा कि", सेमीफाइनल में जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बयान, जेमिमा की तारीफ में कही दिल की बात

ये भी पढ़ें: फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो

IND-W vs AUS-W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment