/newsnation/media/media_files/2025/10/31/harmanpreet-kaur-statement-after-india-women-beat-australia-women-in-world-cup-2025-semifinal-2025-10-31-10-25-55.jpg)
"हमने बस एक दूसरे से कहा कि", सेमीफाइनल में जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बयान, जेमिमा की तारीफ में कही दिल की बात Photograph: (Source - Social Media)
Harmanpreet Kaur Statment after Semifinal: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बीते गुरुवार यानि 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर भारत ने निर्णायक मुकाबले का टिकट हासिल किया. 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के पैर लड़खड़ाए नहीं, जेमिमा ने शतक जड़ा तो हरमन ने भी फिफ्टी के साथ योगदान दिया. इस जीत के बाद कप्तान कौर का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्थिति से मैच जिता सकता है.
जीत के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर
सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाना कोई हल्की बात नहीं है. हरमनप्रीत कौर की टीम ने ये कर दिखाया है, मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बोला कि टीम के बीच विश्वास है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति से मैच जिता सकता है. उन्होंने कहा,
"हम एक दूसरे से कहते रहते हैं कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, मुझे इस टीम पर गर्व है. हमें पूरी तरह विश्वास है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति से जीत दिला सकता है. हमने पिछले मैचों में गलती की, जिससे सबक लेकर हमने आज जीत दर्ज की".
जेमिमा रोड्रिग्स की करी तारीफ
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान जेमिमा रोड्रिग्स का रहा, उन्होंने 339 रन के लखीय में 134 गेंदों में 127 रन की नाबाद पारी खेली. जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी जेमिमा की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से ही जेमिमा पर भरोसा था. उन्होंने कहा,
"जेमिमा हमेशा टीम के लिए अच्छा करना चाहती है, वो समझदार भी है. हम दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे. इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है उन्होंने धैर्य बनाए रखा.
2 नवंबर को होगा फाइनल
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, तीसरी बार टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले साल 2005 और 2017 में ट्रॉफी से चूक गए थे.
यह भी पढ़ें - फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा T20I मैच
यह भी पढ़ें - कौन है जेमिमा रोड्रिग्स जिसने ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us