/newsnation/media/media_files/2025/10/30/team-india-record-at-melbourne-cricket-ground-where-will-ind-vs-aus-second-t20-match-be-played-2025-10-30-12-08-53.jpg)
team india record at melbourne cricket ground where will IND vs AUS second T20 match be played Photograph: (social media)
Team India Record in Melbourne Cricket Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था और अब दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है? इस मैदान पर भारत ने कितने मैच जीते हैं और कितने मैच हारे हैं?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 4 मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 15 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 मैच जीते, 5 मैच हारे और एक मैच बेनतीजा रहा.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने पिछला मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जहां भारत ने 71 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की थी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 11 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, 2 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है.
बारिश में धुल गया पहला मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया. इस मैच में टॉस हुआ, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी और टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मगर, कैनबरा में हुई बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं और उम्मीद है कि साफ मौसम में एक कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर हैरान है इंग्लिश क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो यकीन नहीं हुआ'
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर की ऋषभ पंत के जज्बे की तारीफ, बोले- 'कभी सोचा नहीं था उठ पाएगा'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us