/newsnation/media/media_files/2025/10/30/navjot-singh-sidhu-on-rishabh-pant-2025-10-30-10-58-02.jpg)
Navjot Singh Sidhu On Rishabh Pant Photograph: (social media)
Navjot Singh Sidhu On Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी से वापसी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में पंत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें यूं मैदान पर देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी खुश हैं और उन्होंने पंत की जमकर तारीप भी की है. सिद्धू ने पंत की तुलना फीनिक्स पक्षी से की है, जो राख से भी उठ खड़ा होता है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने की पंत की तारीफ
नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत की सराहना करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत फीनिक्स हैं, जो उठ खड़ी होती है. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह (कार हादसे के बाद) फिर से कभी चल भी पाएंगे. उनकी निडरता को देखिए, उनका असाधारण उपलब्धियों को देखिए, जिसे उन्होंने हासिल किया है. जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग की थी, जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड में मैच जिताए, वो वाकई कमाल का रहा. मैंने अब तक जितने भी क्रिकेटर देखे हैं, उनमें से पंत सबसे अच्छों में से एक हैं. जब मैं उन्हें देखता हूं, तो मुझे बहुत आनंद आता है. ऋषभ पंत ने सभी को सिखाया है कि जिंदगी में आने वाली मुश्किलों से कैसे पार पाना है.'
इंजरी से वापसी कर रहे हैं पंत
गिर कर उठता तो कोई ऋषभ पंत से सीखे. 2021 के आखिर में ऋषभ पंत की कार एक बड़े हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें पंत को काफी गंभीर चोटें आई थीं. तब तो ऐसा लग रहा था मानो पंत दोबारा अपने पैरों पर चल भी पाएंगे या नहीं. मगर, उन्होंने जज्बा दिखाया और वापसी कर ली थी. वहीं, इसी साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गए आखिरी मैच के दौरान पंत को पैर में चोट आई और एक बार फिर वह एक्शन से बाहर हुए. लेकिन, उन्होंने हौंसला नहीं हारा और वह एक बार फिर पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतर चुके हैं.
इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं ऋषभ पंत
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इस मैच में ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं. जहा, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान पंत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की मां ने छठी मईया से की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? ये टीम सीधे खेलेगी फाइनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us