/newsnation/media/media_files/2025/10/29/suryakumar-yadav-mother-prays-for-shreyas-iyer-during-chhath-puja-2025-10-29-12-08-49.jpg)
suryakumar yadav mother prays for shreyas iyer during chhath puja Photograph: (social media)
Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट आई, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती है. हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं और ICU से बाहर आ चुके हैं. मगर, अभी उनके ठीक होने में काफी वक्त लगने वाला है. तमाम भारतीय फैंस अय्यर के ठीक होने की दुआं कर रहे हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां छठी मईया से अय्यर के लिए प्रार्थना करती नजर आ रही हैं.
सूर्यकुमार यादव की मां ने अय्यर के लिए की प्रार्थना
सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ का पर्व मनाया, जहां उन्होंने श्रेयस अय्यर के लिए भी प्रार्थना की, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. अय्यर को गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. ऐसे में छठ के पर्व के दौरान सूर्या की मां ने अपने अय्यर के लिए प्रार्थना की और कहा कि वह जल्दी से ठीक होकर अपनी मां के पास वापस आ जाएं. सूर्या की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर मां का ये प्रार्थना वाला वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
Suryakumar Yadav's Mother praying for Shreyas Iyer's Recovery during Chhath puja
— Sawai96 (@Aspirant_9457) October 29, 2025
So Heartwarming to See❣️
Surya's Sister Shared this video on insta pic.twitter.com/n3Ddq59xXW
श्रेयस अय्यर को कैसे लगी थी चोट?
25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रेयस अय्यर एक हादसे का शिकार हो गए थे. फील्डिंग के दौरान, अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को इंजर्ड करा बैठे थे. उनकी स्थिति को देखकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक और सर्जरी से गुजरेंगे अय्यर
सिडनी के अस्पताल में श्रेयस अय्यर की स्पलीन (Spleen) इंजरी की सफल सर्जरी हो गई है. अय्यर अब ICU से बाहर आ गए हैं. अब उन्हें अगले सप्ताह छुट्टी मिल सकती है. बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की देखभाल के लिए डॉक्टर नियुक्त किया है, जो लगातार उनपर नजरें बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी, गिल या सूर्या नहीं ये भारतीय बनाएगा टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें: 'मैं तो अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा', 15 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने सिलेक्टर्स पर साधा निशाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us