/newsnation/media/media_files/2025/10/29/mohammed-shami-says-my-motivation-is-to-stay-fit-and-available-for-the-indian-team-at-all-times-2025-10-29-08-48-10.jpg)
mohammed shami says My motivation is to stay fit and available for the Indian team at all times Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. बंगाल की ओर से खेल रहे शमी 2 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. क्रिकेट के गलियारों में उनके शानदार प्रदर्शन की लगातार चर्चा हो रही है. अब इस बीच तेज गेंदबाज ने भी अपने प्रदर्शन पर बयान दिया है. आइए जानते हैं शमी ने क्या-क्या कहा.
मोहम्मद शमी ने रणजी के 2 मैचों में लिए 15 विकेट
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने पहले मैच की पहली पारी में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद शमी ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इस तरह मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के 2 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. शमी ने साबित कर दिया है कि वो काफी फिट हैं और मैदान पर तहलका मचा सकते हैं.
क्या बोले मोहम्मद शमी?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह फिट हैं और टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हैं. जबकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये कहकर नहीं चुना था कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में कहीं न कहीं शमी का ये बयान अगरकर के लिए जवाब बै.
मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मेरी प्रेरणा फिट और भारतीय टीम के लिए हर समय उपलब्ध रहना है. मैदान पर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा और बाकी चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. यह राहत की बात है. मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से, यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि आप इतने मुश्किल समय (चोट) से वापस आ रहे हैं और उसके बाद आप मैदान पर बने रहते हैं.'
उन्होंने कहा, ‘मैं किसी न किसी विवाद में हमेशा फंसा रहता हूं. आप लोगों की वजह से (हंसते हुए). यह एक गलतफहमी है. मैंने पिच क्यूरेटर से ईडन गार्डन्स में घास वाली पिच तैयार करने को कहा था क्योंकि उनका मानना ​​है कि बंगाल का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक है.'
ये भी पढ़ें: रावलपिंडी स्टेडियम में पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा, जो साउथ अफ्रीका ने कर दिया, PAK को याद रहेगी ये हार
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कीर्तिमान बनाने का मौका, बस करना होगा ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us