/newsnation/media/media_files/2025/10/29/south-africa-became-the-first-team-to-win-a-t20i-while-batting-first-in-rawalpindi-2025-10-29-07-50-38.jpg)
South Africa became the first team to win a T20I while batting first in Rawalpindi Photograph: (social media)
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीत लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. वह रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है.
55 रन से हारा पाकिस्तान
मैच की बात करें, तो पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगा दिए और पाकिस्तान को 195 रनों का भारीभरकम लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 139 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने मैच को 55 रन से जीत लिया.
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज करके इतिहास रचा. दरअसल, इस मैदान पर इससे पहले कभी भी किसी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जीत नहीं दर्ज की थी. मगर, अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग की और जीत भी दर्ज की.
इस मैदान पर इससे पहले जो 8 मैच खेले गए थे, उसमें चेजिंग टीम ने ही जीत दर्ज की थी. इसी आंकड़े की बिनाह पर ही तो कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पाकिस्तान को जर्सी का रंग क्यों बदलना पड़ा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज शुरू से पहले इस बात की जानकारी दी थी कि पाक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना है. पाकिस्तानी टीम के स्पोर्ट स्टाफ में शामिल सभी लोगों के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के प्लेयर्स ने भी अपनी जर्सी में पिंक कलर का रिबन बांधकर उतरें हैं, ताकि वह अपने समर्थन को जाहिर कर सके.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कीर्तिमान बनाने का मौका, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला T20I मैच? जानिए कहां देख सकेंगे लाइव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us