/newsnation/media/media_files/2025/10/28/ind-vs-aus-live-streaming-when-where-and-how-to-watch-india-vs-australia-first-t20i-2025-10-28-15-52-11.jpg)
IND vs AUS Live streaming when where and how to watch india vs australia first t20i Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज में भारत को हार मिली, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में जीत दिलाना चाहेंगे. ऐसे में सीरीज का रोमांचक होना तय है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजकर 15 मिनट पर टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.
FREE में कहां देख सकेंगे पहला टी-20 मैच?
IND vs AUS पहला टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. पहला T20I मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी DD स्पोर्ट्स पर मैच देखने को मिलेगा. मगर, इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए, तभी बिना किसी खर्चे के आप इस मैच को आसानी से लुत्फ उठा सकेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच खेले हैं और भारत ने 20 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में भारत का विनिंग प्रतिशत 64.51 है और ऑस्ट्रेलिया का विनिंग प्रतिशत भारत से लगभग आधा 35.48 है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (1-3 मैच), महली बियर्डमैन (3-5 मैच), बेन ड्वार्शुइस (4-5 मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (1-2 मैच), ग्लेन मैक्सवेल (3-5 मैच), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा.
ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कैनबरा से BCCI ने शेयर किया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us