/newsnation/media/media_files/2025/10/28/bcci-share-video-from-canberra-of-team-india-practice-in-8-degree-temperature-2025-10-28-14-12-37.jpg)
bcci share video from Canberra of team india practice in 8 degree temperature Photograph: (social media)
IND vs AUS: वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और अब भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 आई मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. बीसीसीआई ने प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.
कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. कैनबरा में इस वक्त काफी ठंड है, वहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन ये ठंड भारतीय खिलाड़ियों के हौंसलों को हिला भी नहीं पाई और खिलाड़ियों ने कड़कड़ाती ठंड में जमकर प्रैक्टिस की.
BCCI द्वारा जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी किस तरह से कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे आदि सभी खिलाड़ी कैच की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
Canberra📍
— BCCI (@BCCI) October 28, 2025
A chilly evening 🥶, but the fielding intensity remains on point ahead of the T20I series 🔥
🎥 𝐁𝐫𝐚𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐥𝐝, ft. #TeamIndia#AUSvINDpic.twitter.com/W4otqJo9pe
मैच के दौरान कैसा रहने वाला है कैनबरा का मौसम?
29 अक्टूबर, बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाने वाला है. बुधवार को कैनबरा का मौसम ठंडा ही रहने वाला है. तापमान 16 डिग्री से 7 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 69% तक चल सकती है. पहले टी-20 के दौरान बारिश होने की भी संभावना 25% जताई जा रही है.
यहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 29 अक्टूबर (कैनबरा)
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर (मेलबर्न)
तीसरा टी20: 2 नवंबर (होबार्ट)
चौथा टी20: 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट)
पांचवां टी20: 8 नवंबर (ब्रिस्बेन)
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच, टाइम में हुआ है क्या बदलाव?
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग-11, बताया किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us