/newsnation/media/media_files/2025/10/28/parthiv-patel-pick-playing-11-for-first-t20i-match-against-australia-2025-10-28-07-59-30.jpg)
parthiv patel pick playing 11 for first t20i match against australia Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच बुधवार 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 को लेकर लगातार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने पहले मैच के लिए भारत की अंतिम ग्यारह टीम का चुनाव किया है और बताया है कि किन-किन खिलाड़ियों को पहले टी-20 मैच में मौका मिल सकता है.
अभिषेक और गिल की जोड़ी पर जताया भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पहले मैच के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने प्लेइंग-11 का चुनाव किया है. इस प्लेइंग-11 में उन्होंने बल्लेबाजी इकाई में कुछ खास बदलाव नहीं किया है. ओपनिंग के लिए पार्थिव ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को बनाए रखा है. वहीं, तीसरे नंबर की जिम्मेदारी उन्होंने तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी है, जिन्होंने एशिया कप फाइनल में भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. वहीं, अभिषेक भी कमाल के फॉर्म में हैं और वह टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे थे.
तिलक को रखा सूर्या से आगे
पार्थिव पटेल ने प्लेइंग-11 में नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है, जो बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखे थे. वहीं, नंबर-5 पर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को और उनके बाद नंबर-6 के लिए अक्षर पटेल को चुना है. नंबर-7 पर शिवम दुबे और 8वें नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी को रखा है. यानि इस प्लेइंग-11 में बल्लेबाजी में गहराई है.
कुलदीप यादव रखा प्लेइंग-11 से बाहर
पार्थिव पटेल द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग-11 में सबसे हैरान करने वाला फैसला ये है कि उन्होंने एशिया कप 2025 के हीरो गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम-11 में नहीं चुना है और उन्हें बेंच पर बैठाया है. ऐसे में गेंदबाजी इकाई पर गौर करें, तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के रूप में 2 तेज गेंदबाज हैं और शिवम दुबे भी उनका साथ देंगे. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पार्थिव पटेल द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतिश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: "मुझे और मौके मिलने चाहिए थे", रणजी में शतक जड़कर BCCI पर भड़के करुण नायर, टीम से बाहर होने पर दिया बयान
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को दोबारा कब टीम इंडिया में देख पाएंगे फैंस? ये अहम सीरीज कर सकते हैं मिस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us