"मुझे और मौके मिलने चाहिए थे", रणजी में शतक जड़कर BCCI पर भड़के करुण नायर, टीम से बाहर होने पर दिया बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान करुण नायर ने अपना सिलेक्शन नहीं होने पर खुलकर बात की. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेडकोच गौतम गंभीर के लिए उनका गुस्सा भी साफ नजर आया.

मीडिया से बातचीत के दौरान करुण नायर ने अपना सिलेक्शन नहीं होने पर खुलकर बात की. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेडकोच गौतम गंभीर के लिए उनका गुस्सा भी साफ नजर आया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मुझे और मौके मिलने चाहिए थे", रणजी में शतक जड़कर BCCI पर भड़के करुण नायर, टीम से बाहर होने पर दिया बयान

"मुझे और मौके मिलने चाहिए थे", रणजी में शतक जड़कर BCCI पर भड़के करुण नायर, टीम से बाहर होने पर दिया बयान Photograph: (Source - Google/Internet)

Karun Nair Statement on his Exclusion: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने एक बार फिर टीम इंडिया से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है. साल 2016 में डेब्यू करने के बावजूद करुण सिर्फ 10 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 174 रन की पारी खेली. जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया से नजरअंदाज होने पर बयान दिया है. इस बार उन्होंने सीधे तौर पर बीसीसीआई पर निशाना साधा है. नायर का मानना है कि उन्हें और मौके मिलने चाहिए थे. 

Advertisment

करुण नायर ने टीम इंडिया से बाहर होने पर दिया बयान 

मीडिया से बातचीत के दौरान करुण नायर ने अपना सिलेक्शन नहीं होने पर खुलकर बात की. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेडकोच गौतम गंभीर के लिए उनका गुस्सा भी साफ नजर आया. करुण का कहना है कि उन्हें प्रबंधन की ओर से बेहतर ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा 

"टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक है, लेकिन मुझे पता है कि पिछले दो साल के घरेलू क्रिकेट के बाद मैं टीम में बने रहने का हकदार हूं। लोगों की अपनी राय हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरी राय है कि मुझे और मौके मिलने चाहिए थे."

गोवा के खिलाफ बनाए 174 रन 

मौजूदा रणजी सीजन में करुण नायर एक बार फिर कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गोवा के खिलाफ 174 रन की पारी खेली. वह टीम के लिए संकट मोचक बन कर आए, क्योंकि कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 65 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस मुश्किल स्थिती में करुण नायर ने 267 गेंदो का सामना करते हुए 174 रन की पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनकी इस पारी के बूते कर्नाटक ने 371 रन बनाए. 

इंग्लैड दौरे पर फ्लॉप हुए करुण

बता दें कि साल 2018 के बाद करुण नायर को साल 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. लेकिन वह इस मौके को बुनाने में कामयाब नहीं हुए. अंग्रेजी सरजमीं पर उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 205 रन ही बनाए. इस दौरान 57 रन की सर्वाधिक पारी देखने को मिली, लेकिन इसके अलावा वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ पार नहीं कर पाए. इसी साधारण प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने 33 साल के करुण से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया. 

यह भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर को दोबारा कब टीम इंडिया में देख पाएंगे फैंस? ये अहम सीरीज कर सकते हैं मिस

यह भी पढ़ें - Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, ओपनर हुईं वर्ल्ड कप से बाहर

यह भी पढ़ें - पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकली रनों की आंधी, जड़े 29 चौके-5 छक्के, बनाया रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi cricket news hindi today Karun Nair Karun Nair Statement Karun Nair England Series Karun Nair Dropped Karun Nair Record
Advertisment