पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकली रनों की आंधी, जड़े 29 चौके-5 छक्के, बनाया रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 156 गेंदों में 222 रन की पारी खेली, यह रणजी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है.

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 156 गेंदों में 222 रन की पारी खेली, यह रणजी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकली रनों की आंधी, जड़े 29 चौके-5 छक्के, बनाया रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकली रनों की आंधी, जड़े 29 चौके-5 छक्के, बनाया रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

Prithvi Shaw Double Century in Ranji Trophy: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा बरकरार है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच चंडीगढ़ सेक्टर-16 के स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. आज यानि 27 अक्टूबर को मैच का चौथा दिन है. पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 156 गेंदों में 222 रन की पारी खेली, यह रणजी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है.

Advertisment

पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक 

पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में सारी कसर निकाली. चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 156 गेंदों में 222 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 5 छक्के देखने को मिले.

पृथ्वी ने 141 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. जो रणजी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है. इस लिस्ट में रवि शास्त्री टॉप पर हैं. उन्होंने साल 1985 में मुंबई की ओर से खेलते हुए बरोड़ा के खिलाफ 123 गेंदों में डबल सेंचुरी जड़ी थी. 

पृथ्वी के बूते महाराष्ट्र ने ली बढ़त 

बात की जाए मैच की तो महराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए थे, ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान 116 रन बनाए. वहीं चंडीगढ़ अपनी पहली पारी में 209 रन पर सिमट गया. रमन बिश्नोई (54) और निशुंक बिरला के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. 104 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत कर महाराष्ट्र ने 359 के स्कोर पर पारी घोषित की.जिसमें पृथ्वी शॉ ने 222 रन का योगदान दिया. 

4 साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह 

गौरतब है कि पृथ्वी शॉ को 4 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, अपने करियर में उन्होंने 5 टेस्ट और 6 वनडे इंटरनेशनल खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 339 और 189 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम एक शतक और 2 अर्धशतक है. 

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में जोड़ी TESLA Model Y, जानिए कितनी है कीमत और फीचर

यह भी पढ़ें - क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट? जानिए शुभमन गिल ने क्या कहा

यह भी पढ़ें - क्या है रोहित शर्मा का रिटायरमेंट प्लान? बचपन के कोच ने राज से हटाया पर्दा

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Prithvi Shaw cricket news hindi today Prithvi Shaw century prithvi shaw news Prithvi Shaw double century
Advertisment