/newsnation/media/media_files/2025/10/26/shubman-gill-on-virat-kohli-and-rohit-sharma-possibility-to-play-domestic-cricket-2025-10-26-15-39-17.jpg)
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट? जानिए शुभमन गिल ने क्या कहा? Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS Rohit-Virat: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए. रोहित ने 121 रन की पारी खेली तो विराट भी 74 रन पर नाबाद रहे. दोनों दिग्गजों के इस कमबैक से आलोचकों के मुंह पर फिलहाल के लिए ताला लग चुका है.
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित-विराट की फॉर्म को लेकर सवाल थे. कई क्रिकेट विश्लेषकों और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने तक की सलाह दी. अब इस मामले पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी बयान दे दिया है.
शुभमन गिल ने रोहित-विराट पर दिया बयान
भारतीय बोर्ड ने सलाना कॉंट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दे रखे हैं. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली यह करते हुए नजर नहीं आते हैं. लेकिन अब जबकि दोनों सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं तो यह संभव हो सकता है. इसी बीच कप्तान शुभमन गिल से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर प्रबंधन से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा,
"अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त होगी इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे 11 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. यह काफी लंबा गैप है, तब हम तय करेंगे कि खिलाड़ियों को किस तरह से टच में रखा जाए. यह निर्णय उसी समय लिया जाएगा".
विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं विराट-रोहित
बता दें कि 24 दिसंबर से भारतीय घरेलू क्रिकेट का एकदिवसीय फॉर्मेट का टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने वाला है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की संभावना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 6 दिसंबर को खत्म हो जाएगी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी. वहीं विजय हजारे में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 जनवरी तक खेले जाएंगे. ऐसे में दोनों पूर्व भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पहले मैच में 8, दूसरे में 73 और तीसरे वनडे में 121 रन बनाए. वहीं विराट कोहली पहले 2 वनडे में शून्य पर आउट हुए, लेकिन फिर सिडनी में 74 रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें - टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 बल्लेबाज
यह भी पढ़ें - Ranji Trophy 2025: एक ही पारी में 2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक, जानिए इससे पहले कब हुआ था ये करिश्मा
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: कब से हो रही है T20 सीरीज की शुरुआत, कैसे देख सकते हैं LIVE, यहां देखिए सभी जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us