टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 बल्लेबाज

Team India: टीम इंडिया 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. आइए जानें इस फॉर्मैट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज कौन हैं.

Team India: टीम इंडिया 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. आइए जानें इस फॉर्मैट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज कौन हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
3 batsmen who has scored most runs for Team India in T20 Internationals

टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 बल्लेबाज Photograph: (X)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है. बीते 25 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई. अब ये दोनों टीमें 29 अक्टूबर से पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. पहला मुकाबला कैनबरा में आयोजित किया जाएगा.

Advertisment

हालांकि उससे पहले आइए जानें टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज. लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

रोहित शर्मा

विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने 2007 में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. जिसकी 151 पारियों में 19 बार नॉट आउट रहते हुए हिटमैन ने 4231 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 32.05 का रहा. वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने करीब 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके बल्ले से 5 शतक आए. 

वहीं रोहित 32 अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहे. रोहित शर्मा ने 383 चौके व 205 छक्के लगाए. 121 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. भारतीय खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर में कुल 3003 गेंदें खेलीं. 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, खेली शानदार पारी

विराट कोहली

इस सूची में विराट कोहली का नंबर रोहित शर्मा के बाद आता है. दिल्ली के खिलाड़ी ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2010 में खेला था. जिसके बाद से उन्होंने अपने करियर में 125 टी20 मुकाबले खेले. इसमें कोहली ने 117 पारियों में 48.69 के औसत से 4188 रन ठोके.

उनका स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा. विराट ने इस दौरान एक शतक व 38 अर्धशतक लगाए. 122 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. विराट कोहली ने 369 चौके जड़ने के अलावा 124 सिक्स भी जड़े. 

सूर्यकुमार यादव

वर्तमान में भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. सूर्या ने 2021 में पर्दापण किया था. तब से लेकर अब तक इस खिलाड़ी ने 90 मैचों की 85 पारियों में 13 दफा नॉट आउट रहते हुए 2670 रन जड़े हैं. सूर्यकुमार के बैट से 4 सेंचुरी व 21 हाफ सेंचुरी निकली है. उनका औसत 37.08 का रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट 164.20 है. 

ये भी पढ़ें: 'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान

SURYAKUMAR YADAV Rohit Sharma Virat Kohli Indian Cricket team indian team Team India stats Team india record Team India
Advertisment