/newsnation/media/media_files/2025/10/26/ind-vs-aus-t20-series-full-schedule-timings-and-streaming-details-2025-10-26-12-04-26.jpg)
IND vs AUS: कब से हो रही है T20 सीरीज की शुरुआत, कैसे देख सकते हैं LIVE, यहां देखिए सभी जानकारी Photograph: (Source - Google/Translate)
IND vs AUS T20 Series Live Streaming and Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, मेजबानों ने पहले 2 वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. वहीं आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक कर 9 विकेटों से प्रचंड जीत हासिल की. अब दोनों टीमों के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की भी शुरुआत होने वाली है.
एशिया कप 2025 जीतने के बाद पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम एक्शन में नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श ही संभालेंगे. आइए जानते हैं इस सीरीज को कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है और टीम में कौन कौन शामिल है.
IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज कुल 5 अलग-अलग मैदानों पर खेली जाएगी. 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाली इस शृंखला के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार 1:45 बजे शुरू होंगे. नीचे आप सभी 5 मैचों की तारीख और मैदान की जानकारी देख सकते हैं.
- पहला टी20 - 29 अक्टूबर, कैनबेरा (1:45 बजे)
- दूसरा टी20 - 31 अक्तूबर, मेलबर्न (1:45 बजे)
- तीसरा टी20 - 2 नवंबर, होबार्ट (1:45 बजे)
- चौथा टी20 - 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट (1:45 बजे)
- पांचवा टी20 - 8 नवंबर, ब्रिस्बेन (1:45 बजे)
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें -
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (1-3 मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (3-5 मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (4-5 मैच), नेथन एलिस, जोश हेज़लवुड (1-2मैच), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल (3-5 मैच), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो हॉटस्टार पर सभी मुकाबले देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: महिला ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी Team India की भिड़ंत, लीग स्टेज में मिली थी हार
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us