/newsnation/media/media_files/2025/10/25/virat-kohli-2025-10-25-18-59-45.jpg)
Virat Kohli Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई और दोनों टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. वहीं इस मैच के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
विराट कोहली ने ऐसे जीता फैंस का दिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच को जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तभी एक भारतीय फैंस का झंडा नीचे गिर जाता है. कोहली रुकते हैं और भारतीय झंडा उठाकर फैंस को वापस देते हैं. कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस पसंद कर रहे हैं. फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं और कह रहे हैं हमारे लिए सबसे महत्वपूर्व चीज ये झंडा ही है और हमलोग इसे प्यार करते हैं.
The most important thing is the Indian Flag, we live for it.
— Manish🇮🇳 (@manibhaii16) October 25, 2025
Virat Kohli 🤝 Rohit Sharma#AUSvINDpic.twitter.com/v9BfGPMiSH
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, विराट कोहली ने लगाया फिफ्टी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीसरे वनडे मैच में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे. रोहित ने 125 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान रोहित के बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले. जबकि विराट कोहली 81 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने इस दौरान 7 चौके लगाए.
रोहित और विराट ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने के दिए संकेत
रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी इस बल्लेबाजी से संकेत दे दिया है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) खेलने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो कहा सुनकर रो देंगे आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us