/newsnation/media/media_files/2025/10/25/rohit-sharma-won-player-of-the-series-awards-2025-10-25-17-15-04.jpg)
Rohit Sharma won Player of The Series Awards Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना 50वां इंटरनेशनल शतक लगाया. रोहित ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई. रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला.
रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इससे पहले दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 73 रन बनाए थे, जिसके लिए अब रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. दरअसल रोहित अब वनडे क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसी के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने 38 साल और 178 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. जबकि एमएस धोनी ने 2019 में 37 साल और 194 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पुरस्कार जीता था.
🚨 HISTORY BY ROHIT SHARMA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2025
- Rohit Sharma becomes the oldest Indian to win Player of the series award in ODI History. 🇮🇳 pic.twitter.com/joQFwKZt6Z
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया रिकॉर्ड
इतनी ही नहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में 2 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अपना 6वां वनडे शतक लगाया, जो किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है.
ROHIT SHARMA BECOMES THE FIRST INDIAN TO WIN 2 POTS AWARD IN AUSTRALIA IN ODIs. 🐐 pic.twitter.com/a3QjsgThG5
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने शतक जड़ रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, तो रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, लूट ली महफिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us