/newsnation/media/media_files/2025/10/25/rohit-sharma-virat-kohli-2025-10-25-18-06-38.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. इन दोनों दिग्गजों ने अपनी बल्लेबाजी से संकेत दे दिए हैं कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन यह साफ हो गया है कि रोहित और विराट का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है. इन दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कर दिया है.
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, विराट कोहली ने लगाया फिफ्टी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे. रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विराट कोहली 81 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी स्पीप काफी इमोशनल रही. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी-अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.
रोहित शर्मा ने कही इमोशनल बातें
रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे सिडनी में आना और खेलना बहुत पसंद रहा है. 2008 की वो यादें (रोहित का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा), वो सब आनंदमयी था. मैं नहीं जानता कि हम बतौर क्रिकेटर यहां वापस आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने हर एक पल इसे एन्जॉय किया. हमने तमाम उपलब्धियों के बावजूद क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद उठाया है. मैंने पिछले 15 साल की सभी उपलब्धियों को भुला दिया था और एक नई शुरुआत किया. मुझे यहां खेलना अच्छा लगता है, शायद विराट भी ऐसा ही सोचते होंगे. बहुत-बहुत शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया."
विराट कोहली ने पुराने यादों पर दिया स्पीच
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पुराने यादों को याद करते हुए कहा, "मुझे लगता है यह सब 2013 में शुरू हुआ. हम (विराट और रोहित) अगर बड़ी साझेदारी करते हैं और 20 ओवर साथ खेल जाते हैं, तब हम जान चुके होते हैं, कि हमारी पारियां टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी, विरोधी टीम को भी यह आभास हो चुका होता है. हमें ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलना पसंद रहा है, यहां हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. आप सभी (ऑस्ट्रेलियाई दर्शक) का हमारे समर्थन में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया."
Rohit Sharma said, “I don’t know we both will be back in Australia again, but loved every moment playing cricket in Australia”. pic.twitter.com/tlaMNw1kHc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने शतक जड़ रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us