/newsnation/media/media_files/2025/10/25/ind-w-vs-aus-w-semifinal-2025-10-25-20-22-48.jpg)
IND W vs AUS W Semifinal Photograph: (Social Media)
IND W vs AUS W Semifinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी ये तय हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी अपनी जगह बनाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
भारतीय महिला टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बाकी है, जिसमें भारत का सामना बांग्लादेश से होना है, लेकिन इस मैच में जीतने के बाद भी टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर ही रहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर काबिज है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद पहले और चौथे नंबर की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का लीग स्टेज का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मुकाबले भारत ने आसानी से जीते थे, लेकिन अगले तीन मैचों में बड़ी टीमों के सामने टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 53 रनों से मैच को अपने नाम किया और सेमीफाइनल में एंट्री मारी.
India will face Australia in the Women’s World Cup Semi Final on 30th October. pic.twitter.com/tS5hLhblv6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
लीग स्टेज में भारत को मिली थी हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान एलिसा हीली ने शानदार शतक लगाया था. भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे भी शानदार नहीं रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us