IND vs AUS: महिला ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी Team India की भिड़ंत, लीग स्टेज में मिली थी हार

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens ODI World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा.

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens ODI World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs AUS W Semifinal

IND W vs AUS W Semifinal Photograph: (Social Media)

IND W vs AUS W Semifinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी ये तय हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी अपनी जगह बनाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा. 

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच

भारतीय महिला टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बाकी है, जिसमें भारत का सामना बांग्लादेश से होना है, लेकिन इस मैच में जीतने के बाद भी टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर ही रहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर काबिज है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद पहले और चौथे नंबर की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का लीग स्टेज का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मुकाबले भारत ने आसानी से जीते थे, लेकिन अगले तीन मैचों में बड़ी टीमों के सामने टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 53 रनों से मैच को अपने नाम किया और सेमीफाइनल में एंट्री मारी.

लीग स्टेज में भारत को मिली थी हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान एलिसा हीली ने शानदार शतक लगाया था. भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे भी शानदार नहीं रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहना होगा. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल

IND W vs AUS W Semifinal Womens ODI World Cup 2025 IND-W vs AUS-W ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment