/newsnation/media/media_files/2025/10/26/2-bowlers-took-hattrick-in-assam-vs-services-team-in-ranji-trophy-2025-2025-10-26-14-02-11.jpg)
Ranji Trophy 2025: एक ही पारी में 2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक, जानिए इससे पहले कब हुआ था ये करिश्मा Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
Double Hattrik in Ranji Trophy Match: क्रिकेट के मैदान पर किसी भी गेंदबाज का 3 गेंदों में 3 विकेट लेने का संयोग बेहद मुश्किल से होता है. क्रिकेट की भाषा में इसे हैट्रिक कहा जाता है. किसी भी मुकाबले में एक हैट्रिक देखना ही दर्शकों के लिए दुर्लभ है, लेकिन मौजूदा रणजी सीजन में असम बनाम सर्विसेज़ मुकाबले में 2 गेंदबाजों ने एक ही पारी में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले ऐसा करिश्मा 62 साल पहले हुआ था.
2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक
4 सालों में पहली बार असम के तिकसुकिया डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान पर असम और सर्विसेज़ के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सर्विसेज़ के स्पिनर अर्जुन शर्मा और तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा ने हैट्रिक ली. अर्जुन ने पारी ने 12वें ओवर में यह काम किया तो मोहित ने अपना पहला विकेट 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया. फिर 17वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर भी विकेट लिया.
इस गेदबाज ने एक पारी में ली थी 2 हैट्रिक
अर्जुन और मोहित ने तो मिलकर 2 हैट्रिक ली, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने एक पारी में अकेले ही 2 हैट्रिक लेने का कारनामा कर रखा है. साल 1963 में अमृतसर में उत्तरी पंजाब के खिलाफ सर्विसेज़ के लिए खेलने वाले जोगिंदर सिंह राव ने एक ही पारी में 2 हैट्रिक ली थी. आज तक उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कोई नहीं कर पाया है.
सर्विसेज़ ने 8 विकेट से जीता मैच
असम बनाम सर्विसेज़ मुकाबला दूसरे दिन के पहले सेशन में ही नतीजे तक पहुंच गया. क्योंकि एक ही दिन में 25 विकेटों का पतन हो गया था. असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सर्विसेज़ भी सिर्फ 108 रन ही बना पाई.
दूसरी पारी में रियान पराग की टीम का और बुरा हाल हुआ, क्योंकि उनकी टीम ने संयुक्त रूप से सिर्फ 75 रन बनाए. लिहाजा सर्विसेज़ को 71 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अर्जुन शर्मा को दोनों पारी मिलाकर 9 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया से निकाले गए इस खिलाड़ी ने रणजी में दिखाया जलवा, 14 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाला शतक
यह भी पढ़ें - IPL 2026: KKR बदलने वाली है अपना हेडकोच, सिर्फ 3 ODI खेले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंप सकती है जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: कब से हो रही है T20 सीरीज की शुरुआत, कैसे देख सकते हैं LIVE, यहां देखिए सभी जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us