/newsnation/media/media_files/2025/10/26/abhishek-nayar-likely-to-be-head-coach-of-kkr-2025-10-26-12-25-45.jpg)
IPL 2026: KKR बदलने वाली है अपना हेडकोच, सिर्फ 3 ODI खेले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंप सकती है जिम्मेदारी Photograph: (Source - Social Media/KKR)
KKR New Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की तीसरी सबसे सफल फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए जल्द ही अपने नए हेडकोच का ऐलान करने वाली है. साल 2024 में चैंपियन बनी यह टीम पिछले सीजन में 8वें स्थान पर रह गई थी. इसके बाद फ्रेंचाईजी ने चंद्रकांत पंडित से रास्ते अलग कर लिए थे. जानकारी के अनुसार केकेआर एक ऐसे खिलाड़ी को हेडकोच बनाने वाली है जिसने भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ये खिलाड़ी बन सकता है हेडकोच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स अभिषेक नायर को हेडकोच की जिम्मेदारी देने वाली है. खबर ये है कि फ्रेंचाईजी ने उनकी नियुक्ति निजी तौर पर कंफर्म कर दी है. अब जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा, इससे पहले भी अभिषेक केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाईजी के लिए स्काउटिंग और प्लेयरों को तैयार करने का काम किया है. साल 2024 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में सहायक कोच बनाया गया, ऐसे में उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना पड़ा था.
🚨 ABHISHEK NAYAR - THE NEW HEAD COACH OF KOLKATA KNIGHT RIDERS 🚨 [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/2QS6C7Hxtd
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2025
अभिषेक नायर ने खेले सिर्फ 3 वनडे
अभिषेक नायर का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 वनडे में सिमट कर रह गया था. उन्होंने साल 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था, 3 मैच में अभिषेक को सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. हालांकि उनका आईपीएल करियर 60 मुकाबलों का है, जिसमें उन्होंने 672 रन बनाए हैं. हाल ही में उन्हें रोहित शर्मा के साथ भी देखा गया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले हिटमैन ने उनके साथ अभ्यास किया और 11 किलो वजन भी कम किया.
चंद्रकांत पंडित को क्यों हटाया?
चंद्रकांत पंडित को भारतीय घरेलू क्रिकेट का द्रोणाचार्य कहा जाता है. विदर्भ ने साल 2018 और 2019 में उन्हीं की कोचिंग में रणजी ट्रॉफी जीती थी. साल 2022 में मध्य प्रदेश ने भी यही कारनामा दोहराया. केकेआर ने उन्हें साल 2022 में हेडकोच बनाया था, उनकी कोचिंग में 10 साल बाद ट्रॉफी भी जीती. लेकिन पिछले सीजन में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर केकेआर 8वें स्थान पर रही. जुलाई 2025 में फ्रेंचाईजी ने आधिकारिक रूप से चंद्रकांत पंडित से रास्ते अलग कर लिए
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: मिचेल मार्श ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us