/newsnation/media/media_files/2025/10/25/mitchell-marsh-on-rohit-sharma-virat-kohli-2025-10-25-17-19-01.jpg)
Mitchell Marsh on Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी लंबे वक्त बाद मैदान पर दिखाई दी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए. सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. रोहित ने शतक लगाया. जबकि कोहली ने फिफ्टी जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज शुरू होने से पहले टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छिनकर शुभमन गिल को दे दी गई, जिसके बाद लगा कि रोहित का वनडे करियर अब नहीं बचा है.
रोहित और विराट ने बल्ले से दिया सभी को जवाब
सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन और विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए, जिसके बाद से सवाल उठने लगे कि रोहित और विराट अब शायद 2027 वनडे वर्ल्ड तक न खेल पाए, लेकिन फिर दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 73 रनों की पारी खेली. हालांकि विराट दूसरे मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए, जिसके बाद बताया जाने लगा कि कोहली अब वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोनों भारतीय दिग्गजों ने अपनी बल्ले से सभी को संकेत दिया कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, विराट कोहली ने लगाया फिफ्टी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे. रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विराट कोहली 81 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे.
मिचेल मार्श ने की रोहित और विराट की तारीफ
मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, 'हमने पिछले 10 सालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को कई टीमों के साथ ऐसा करते देखा है, यह हमारी टीम के लिए एक शानदार अनुभव था.'
Mitchell Marsh said, “we’ve seen Virat Kohli and Rohit Sharma do that to a lot of teams in the last 10 years, it was a great experience for our team”. pic.twitter.com/mrflz2RpuV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने शतक जड़ रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us