टीम इंडिया से निकाले गए इस खिलाड़ी ने रणजी में दिखाया जलवा, 14 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाला शतक

रणजी सीजन 2025-26 में करुण नायर एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा के खिलाफ उन्होंने 174 रनों की शानदार पारी खेली.

रणजी सीजन 2025-26 में करुण नायर एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा के खिलाफ उन्होंने 174 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Mohit Kumar
New Update
टीम इंडिया से निकाले गए इस खिलाड़ी ने रणजी में दिखाया जलवा, 14 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाला शतक

टीम इंडिया से निकाले गए इस खिलाड़ी ने रणजी में दिखाया जलवा, 14 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाला शतक Photograph: (Source - Google/Internet)

Karun Nair Century in Ranji Trophy: इंग्लैंड दौरे के बाद भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए करुण नायर ने अभी भी हार नहीं मानी है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. लेकिन अब मौजूदा रणजी सीजन में उन्होंने गोवा के खिलाफ शतक जड़कर एक बार फिर क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता और प्रबंधन को भी संदेश दे दिया है कि अभी उनके भीतर क्रिकेट शेष है.

Advertisment

करुण नायर ने जड़ा शतक 

रणजी सीजन 2025-26 में करुण नायर एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा के खिलाफ उन्होंने टीम का संकट मोचक बनने का काम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने सिर्फ 65 के स्कोर 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था.

ऐसे में करुण नायर ने पहले दिन 86 रन की नाबाद पारी खेली और फिर दूसरे दिन आए तो 174 रन बना डाले. इसके लिए उन्होंने 267 गेंदों का सहारा लिया. करुण की इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 

कर्नाटक ने बनाए 371 रन 

करुण नायर की नाबाद 174 रन की पारी के बूते कर्नाटक ने पहली पारी में 371 रन बनाए हैं. उनके अलावा श्रेयस गोपाल ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 109 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया.

\इसके अलावा अभिनव मनोहर और विजय कुमार वैशाक ने क्रमश: 37 और 31 रन बनाए. गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर ने 29 ओवर की गेंदबाजी में 100 रन देकर 3 विकेट झटके. 

इंग्लैंड में फ्लॉप होने के बाद बाहर हुए करुण नायर 

गौरतलब है कि, करुण नायर को 7 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला था. इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में उनका चयन हुआ, लेकिन वह प्रदर्शन से प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए. 4 मुकाबलों की 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 205 रन बनाए, जिसमें से 57 रन एक पारी में ही आ गए थे. ऐसे में उन्हें सितंबर में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें - Rohit-Virat Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इस दिन मैदान पर उतरेंगे, धोनी के शहर में खेलेंगे पहला ODI मैच

यह भी पढ़ें - टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 बल्लेबाज

यह भी पढ़ें - IPL 2026: KKR बदलने वाली है अपना हेडकोच, सिर्फ 3 ODI खेले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंप सकती है जिम्मेदारी

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Karun Nair England Series Karun Nair Record Karun Nair West Indies Karun Nair Karun Nair Batting
Advertisment