/newsnation/media/media_files/2025/10/25/rohit-sharma-virat-kohli-next-match-2025-10-25-21-59-42.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli Next Match Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma and Virat Kohli Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब खत्म हो चुका है. रोहित और विराट ने बताया कि ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है. दोनों ने जीत के साथ इस सीरीज को खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा शानदार ने शतक लगाया. जबकि विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि अब रोहित और विराट मैदान पर कब उतरेंगे. तो चलिए बताते हैं.
रोहित और विराट को देखने के लिए फैंस को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. अगले महीने यानी नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है. इस दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, फिर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
30 नवंबर को मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर 6 दिसंबर को विशाखापट्टन के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे शेड्यूल:
पहला वनडे मैच - 30 अक्टूबर, जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची
दूसरा वनडे मैच - 3 दिसंबर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम छत्तीसगढ़
तीसरा वनडे मैच - 6 दिसंबर, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो कहा सुनकर रो देंगे आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us