रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में जोड़ी TESLA Model Y, जानिए कितनी है कीमत और फीचर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में TESLA Model Y जोड़ी है. आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खास फीचर क्या क्या है?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में TESLA Model Y जोड़ी है. आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खास फीचर क्या क्या है?

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित शर्मा ने खरीदी TESLA MODEL Y कार, जानिए कितनी है कीमत और फीचर

रोहित शर्मा ने खरीदी TESLA MODEL Y कार, जानिए कितनी है कीमत और फीचर Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit Sharma Tesla Model Y Price and Features: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेट के साथ ही कारों का भी शौक है. अक्सर उन्हें मुंबई की सड़कों पर ड्राइव करते हुए देखा जाता है तो कभी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है. हाल ही में रोहित अपनी पत्नी रितिक के साथ दिखे थे, खास बात ये थी कि अबकी बार उनके साथ TESLA Model Y कार भी थी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की किंग कही जाने वाली टेस्ला की इस कार की कीमत कितनी है और फीचर में क्या कुछ खास है आइए जानते हैं. 

Advertisment

कितनी है TESLA Model Y की कीमत?

भारत में TESLA Model Y की कीमत 59.89 लाख से शुरू होकर 67.89 लाख तक जाती है. रोहित शर्मा इस कार का हाई एंड स्टैंडर्ड मॉडल खरीदा है. जिसकी एक्स शो रूम कीमत 67.89 लाख रुपये हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुंबई में इसकी ऑन रोड़ कीमत 75 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा रोहित के पास 4.18 करोड़ की लैम्बोरगिनी उरुस, 1.50 करोड़ की मर्सिडीस-S क्लास, और 2.80 करोड़ की रेंज रोवर भी है. 

रोहित शर्मा की TESLA Model Y के फीचर 

रोहित शर्मा की TESLA Model Y में 75 KWH की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि एक चार्ज में यह गाड़ी 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. वास्तविक टेस्ट के बाद यह रेंज 450 किलोमीटर तक निकल कर आती है. सुपर चार्जर की मदद इस कार को 15 मिनट में 230 से 270 किलोमीटर की रेंज तक के लिए चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा TESLA Model Y को इन्श्योरेन्स इंस्टिट्यूट फॉर हाइवे सेफ़्टी की ओर से टॉप सेफ़्टी रेटिंग मिली है. इसमें इमर्जन्सी ब्रेकिंग, 360 डिग्री कैमरा और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर हैं. 

नंबर प्लेट भी है खास 

बता दें कि 8 अक्टूबर 2025 को रोहित शर्मा पहली बार TESLA Model Y कार में नजर आए थे. उन्होंने इस गाड़ी के लिए 3015 नंबर लिया है. इसका कनेक्शन उनके बच्चों के साथ है, क्योंकि 30 दिसंबर को रोहित की बेटी समाइरा का जन्मदिन आता है तो 15 नवंबर को उनके बेटे आहान दुनिया में आए थे. 

यह भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर की चोट हुई गंभीर, ऑस्ट्रेलिया में ही ICU में करवाए गए भर्ती

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट की साझेदारी पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा

यह भी पढ़ें - ODI में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-3 भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा की लिस्ट में एंट्री

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news rohit sharma news in hindi rohit sharma news hindi cricket news hindi today Rohit Sharma cars
Advertisment