फैंस के लिए अच्छी खबर, ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, जानिए अगली सीरीज खेलेंगे या नहीं?

Shreyas Iyer Admitted in ICU: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Shreyas Iyer Admitted in ICU: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
फैंस के लिए अच्छी खबर, ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, जानिए अगली सीरीज खेलेंगे या नहीं?

फैंस के लिए अच्छी खबर, ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, जानिए अगली सीरीज खेलेंगे या नहीं? Photograph: (Source - Google/Internet)

Shreyas Iyer Admitted in ICU: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान कैच लेते हुए उन्हें डाइव लगानी पड़ी, संतुलन खोने के कारण वह जमीन पर गिर गए और गेंद उनकी पसलियों में जा लगी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में ही ICU में भर्ती करवाना पड़ा था. अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर ICU से बाहर आ गए हैं. 

Advertisment

ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर 

बीसीसीआई ने आज यानि 27 अक्टूबर को जानकारी दी थी कि श्रेयस अय्यर को सिडनी के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर के मुताबिक उनकी पसलियों में खून का रिसाव हो रहा है. ऐसे में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ICU में एडमिट करवाया गया था. 

श्रेयस को पसली में तेज दर्द हो रहा था. ऐसे में फिजियो और टीम के डॉक्टर ने बिना कोई देर किए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया. ब्लीडिंग के कारण संक्रमण से बचने के लिए उन्हें ICU में रखा गया था. लेकिन अब वह ICU से बाहर आ गए हैं. 

खतरे से हैं बाहर 

क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सिडनी अस्पताल और टीम इंडिया के डॉक्टर श्रेयस अय्यर पर निगरानी रखे हुए हैं. उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ हैं, मुंबई से उनकी मां और बहन भी जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकतीं हैं.

डॉक्टर का कहना है कि श्रेयस अब खतरे से बाहर हैं, उन्हें लगभग 1 हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा. मैदान पर उनकी वापसी कब होगी इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हालांकि 30 नवंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है. 

कैसे हुए थे चोटिल? 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान श्रेयस अय्यर एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान चोटिल हुए थे. कैरी ने 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा के खिलाफ शॉट खेला जो बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए. गेंद बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में हवा में गई. 

पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे श्रेयस पीछे की ओर भागे और डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. गेंद पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं आई थी. ऐसे में जब श्रेयस मैदान पर गिरे तो गेंद उनकी पसली में जाकर लगी. तुरंत ही वह दर्द से कराह पड़े और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. 

श्रेयस का चोट से पुराना नाता

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के करियर में उनका चोटिल होना एक बड़ी समस्या है. 2022 में उनकी पीठ में दिक्कत हुई थी, इसके कारण वह टेस्ट क्रिकेट खेलने से परहेज भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी भी दी. 

यह भी पढ़ें - सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, रोते-रोते 19 साल के करियर को कहा अलविदा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट? जानिए शुभमन गिल ने क्या कहा

यह भी पढ़ें - "परफॉर्म कर नहीं तो बाहर कर दूंगा", गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी चेतावनी, हो गया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi shreyas-iyer Shreyas Iyer news in hindi Shreyas Iyer News cricket news hindi today
Advertisment