"परफॉर्म कर नहीं तो बाहर कर दूंगा", गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी चेतावनी, हो गया बड़ा खुलासा

हेडकोच गौतम गंभीर पर हर्षित राणा को चयन के मामले में तवज्जो देने के आरोप लगते रहते हैं. इसी बीच हर्षित के ही बचपन के कोच ने दोनों के बीच बातचीत का खुलासा किया है.

हेडकोच गौतम गंभीर पर हर्षित राणा को चयन के मामले में तवज्जो देने के आरोप लगते रहते हैं. इसी बीच हर्षित के ही बचपन के कोच ने दोनों के बीच बातचीत का खुलासा किया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"परफॉर्म कर नहीं तो बाहर कर दूंगा", गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी चेतावनी, हो गया बड़ा खुलासा

"परफॉर्म कर नहीं तो बाहर कर दूंगा", गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी चेतावनी, हो गया बड़ा खुलासा Photograph: (Source - Google/Internet)

Gautam Gambhir Scold Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके चयन को लेकर हाल के दिनों में बहुत सवाल खड़े किए गए. आरोप लगे कि हेडकोच गौतम गंभीर का खास होने की वजह से उन्हें बेवजह तवज्जो दी जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब उनका नाम आया तो पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसी बीच हर्षित के बचपन के कोच ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. 

Advertisment

हर्षित राणा के कोच ने दिया बयान 

हर्षित राणा के बचपन के कोच श्रवण ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि गौतम गंभीर ने एक बार हर्षित को प्रदर्शन नहीं करने पर बाहर करने को लेकर चेताया था. उन्होंने कहा, 

"गौतम गंभीर ने कई क्रिकेटरों को सपोर्ट किया है, लेकिन वो बेवजह किसी के पक्ष में नहीं आते है. गंभीर टैलेंट को समझते हैं, उनके बैक किए गए खिलाड़ियों ने अच्छा भी किया है. एक बार उन्होंने हर्षित को डांटा भी था और सीधे कह दिया था कि प्रदर्शन कर वरना बाहर बिठा दूंगा". 

क्यों उठते हैं गंभीर-हर्षित पर सवाल? 

गौतम गंभीर और हर्षित राणा की जोड़ी पर सवाल इसीलिए उठते हैं, क्योंकि दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाईजी से ताल्लुक रखते हैं. गंभीर की वापसी पर साल 2024 में केकेआर ने 10 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब से ही खबर आई थी कि हर्षित गंभीर के खास हैं. इसके अलावा दोनों ही दिल्ली से भी आते हैं, ये भी एक कॉमन फैक्टर है. 

ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा हर्षित का प्रदर्शन? 

इसके साथ ही आपको बता दें कि हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मुकाबलों में 6 बल्लेबाजों को चलता किया.आखिरी वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 236 के स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. बात करें करियर कि तो, 23 साल के इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 4, 16 और 5 विकेट हासिल किए. 

यह भी पढ़ें - Ranji Trophy 2025: एक ही पारी में 2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक, जानिए इससे पहले कब हुआ था ये करिश्मा

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया से निकाले गए इस खिलाड़ी ने रणजी में दिखाया जलवा, 14 चौके-3 छक्के समेत जड़ डाला शतक

यह भी पढ़ें - IPL 2026: KKR बदलने वाली है अपना हेडकोच, सिर्फ 3 ODI खेले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंप सकती है जिम्मेदारी

gautam gambhir coach india gautam gambhir cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Harshit Rana Gautam Gambhir Harshit Rana KKR Harshit Rana Bowling Harshit Rana News Harshit Rana
Advertisment