सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, रोते-रोते 19 साल के करियर को कहा अलविदा, देखें वीडियो

रविवार यानि 26 अक्टूबर को आखिरी वनडे खेलने मैदान पर उतरने से पहले सोफी डिवाइन की आंखे भर आई. उन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर को अलविदा कहा. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रविवार यानि 26 अक्टूबर को आखिरी वनडे खेलने मैदान पर उतरने से पहले सोफी डिवाइन की आंखे भर आई. उन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर को अलविदा कहा. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, जाते-जाते आंखों में आए आंसू, देखें वीडियो

सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, जाते-जाते आंखों में आए आंसू, देखें वीडियो Photograph: (Source - Social Media/ICC)

Sophie Devine Crying on Retirement: आज यानि 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. महिला विश्वकप 2025 में कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरी.

Advertisment

कीवी कप्तान ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह मुकाबला उनका अंतिम ODI होने वाला है. मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भावुक विदाई दी तो सोफी के आंसू छलक गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

विदाई पर रो पड़ीं सोफी डिवाइन 

रविवार को आखिरी वनडे खेलने में मैदान पर उतरने से पहले सोफी डिवाइन की आंखे भर आई. पहले उन्हें राष्ट्रगान के दौरान रोता हुआ देखा गया. फिर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की सभी खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार करियर की बधाई देते हुए गार्ड ऑफ हॉनर से विदाई दी. ऐसे में वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोते-रोते मैदान से विदाई ली. 

यहां देखें वीडियो - 

मैच के बाद सोफी डिवाइन का बयान 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ 168 रन पर ऑल-आउट हो गई थी. इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. अपने आखिरी वनडे इंटरनेशनल में जीत नहीं मिलना सोफी डिवाइन को खल रहा है. पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 

"मैं निराश हूं कि जीत से विदाई नहीं ले सकी, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया. यह मेरे लिए बेहद भावुक दिन है, मैंने खुद को कहा कि आज खेल का आनंद लेना है. याद रखना है कि 19 साल पहले यह खेल क्यों शुरू किया था" 

सोफी डिवाइन का यादगार करियर 

महिला क्रिकेट जगत में सोफी डिवाइन इतिहास की सबसे धाकड़ ओपनर में से एक रहीं है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 158 वनडे मुकाबलों की 143 पारियों में 32 की औसत और 85 स्ट्राइक-रेट के साथ 4256 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 18 अर्धशतक भी देखने को मिले. इसके अलावा उनके नाम एकदिवसीय फॉर्मेटमें 110 विकेट भी हैं. साल 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. 

यह भी पढ़ें - "परफॉर्म कर नहीं तो बाहर कर दूंगा", गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी चेतावनी, हो गया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें - Ranji Trophy 2025: एक ही पारी में 2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक, जानिए इससे पहले कब हुआ था ये करिश्मा

यह भी पढ़ें - IPL 2026: KKR बदलने वाली है अपना हेडकोच, सिर्फ 3 ODI खेले इस भारतीय खिलाड़ी को सौंप सकती है जिम्मेदारी

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi ICC Women Cricket World Cup ICC Women ODI World Cup 2025 icc womens cricket world cup Sophie Devine
Advertisment