/newsnation/media/media_files/2025/10/27/pratika-rawal-ruled-out-from-women-world-cup-2025-due-to-injury-2025-10-27-14-44-00.jpg)
सेमीफाइनल से टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, शतक जड़ने वालीं ओपनर वर्ल्ड कप से हुईं बाहर Photograph: (Source - Google/Internet)
Pratika Rawal ruled out from Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो गईं है. चोटिल होने के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बीते रविवार यानि 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए प्रतिका को चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है. क्योंकि इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.
प्रतिका रावल हुईं वर्ल्ड कप से बाहर
भारत और बांग्लादेश के बीच 26 अक्टूबर को लीग का आखिरी मैच खेला जा रहा था. नवी मुंबई के डिवाई पाटिल में हुए इस मैच में बारिश ने बार-बार खलल डाला, जिससे मैदान भी प्रभावित हुआ. प्रतिका रावल बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान पैर फिसलने के चलते चोटिल हो गईं. उनके गिरते ही सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत आकर उन्हें संभाला. दर्द से कराहते हुए वह मैदान से बाहर गईं और फिर दोबारा फील्ड पर नहीं लौट सकीं.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जड़ा शतक
प्रतिका रावल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका इसीलिए हैं, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार फॉर्म दिखाई है. हाल ही में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 134 गेंदों में 122 रन बनाए थे, इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे. टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं दूसरी बल्लेबाज भी हैं. प्रतिका ने 6 पारियों में 308 रन बनाए हैं.
सेमीफाइनल में कौन करेगा ओपनिंग?
इसके साथ ही आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सेमीफाइनल मैच खेलना है. हरमनप्रीत कौर और टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रतिका रावल का रिप्लेसमेंट ढूंढने की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मिडल ऑर्डर में खेलने वालीं हरलीन देओल सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कर सकतीं हैं. उन्होंने 7 पारियों में 169 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 48 का रहा है.
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में जोड़ी TESLA Model Y, जानिए कितनी है कीमत और फीचर
यह भी पढ़ें - पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकली रनों रा सबसे की आंधी, जड़े 29 चौके-5 छक्के, बनाया रणजी इतिहास का दूसतेज दोहरा शतक
यह भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर की चोट हुई गंभीर, ऑस्ट्रेलिया में ही ICU में करवाए गए भर्ती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us