/newsnation/media/media_files/2025/10/27/when-shreyas-iyer-will-make-comeback-from-injury-2025-10-27-16-23-59.jpg)
श्रेयस अय्यर कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी? डराने वाली है ये अपडेट Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
Shreyas Iyer Injury Update: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर बुरी तरह चोटिल हो गए थे. जिसके कारण उन्हें मैदान से सीधा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत गंभीर होने के कारण अय्यर को 2 दिन ICU में रखा गया. आज यानि 27 अक्टूबर को मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अब ICU से बाहर आ गए हैं और उनकी स्थिति भी सामान्य है. लेकिन फैंस को उन्हें दोबारा एक्शन में देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
खतरे से बाहर श्रेयस अय्यर
क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर अब ICU से बाहर आ गए हैं. अगले एक हफ्ते तक उन्हें सिडनी अस्पताल और टीम इंडिया के डॉक्टर अपनी निगरानी में रखने वाले हैं. जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर की पसलियों में रक्त रिसाव हो रहा है, ऐसे में संक्रमण से बचाव के चलते उन्हें एडमिट रहना पड़ेगा. एक सूत्र ने ये भी बताया कि अगर अय्यर को इलाज मिलने में देरी होती तो उनकी चोट जानलेवा भी साबित हो सकती थी.
कब हो पाएगी वापसी?
श्रेयस अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए लगता है कि उन्हें लगभग 2 महीने क्रिकेट एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है. ताकि उन्हें पूरी तरह से आराम मिल सके, वनडे टीम के उपकप्तान होने के नाते वर्ल्डकप 2027 के लिहाज से वह अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनको लेकर किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहेगा.
टीम इंडिया को 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैच की एकदिवसीय शृंखला है. इन दोनों सीरीज में श्रेयस का खेलना मुश्किल नजर आता है. इस दौरान उन्हें तकरीबन 2.5 महीने का ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद उनकी वापसी संभव है.
कैसे हुए थे चोटिल?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी वनडे में कैच पकड़ने के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे. 34वें ओवर में एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गई, पॉइंट की दिशा में फील्डिंग कर रहे अय्यर पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच लिया. लेकिन वह मैदान पर बहुत जोर से गिरे. जिसके चलते पसलियों में चोट आई.
Prayers for Shreyas Iyer 🙏💔
— Pitch Perfect (@pitchperfec_) October 27, 2025
He was rushed to the ICU after injuring himself while taking a terrific catch — putting everything on the line for the team. Thankfully, he’s stable now and being well taken care of in Sydney. 🏥🇮🇳
BCCI has confirmed that arrangements are being… pic.twitter.com/5hnxBqcrAD
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में जोड़ी TESLA Model Y, जानिए कितनी है कीमत और फीचर
यह भी पढ़ें - हर्षित राणा का वर्ल्ड कप 2027 खेलना लगभग तय? लेकिन शुभमन गिल ने रख दी ये शर्त
यह भी पढ़ें - Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, ओपनर हुईं वर्ल्ड कप से बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us