/newsnation/media/media_files/2025/10/27/shubman-gill-on-harshit-rana-role-in-team-india-2025-10-27-11-34-54.jpg)
हर्षित राणा का वर्ल्ड कप 2027 खेलना लगभग तय? लेकिन शुभमन गिल ने रख दी ये शर्त Photograph: (Source - Google/Internet)
Shubman Gill on Harshit Rana Selection: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. आलोचकों का कहना था कि उन्हें हेडकोच गौतम गंभीर का खास होने की वजह से चुना जाता है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने हर्षित को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इशारा किया है कि राणा को वर्ल्ड कप 2027 में जगह मिल सकती है. जिसके लिए उन्हें एक खास काम करना होगा.
शुभमन गिल ने हर्षित राणा को लेकर दिया बयान
वनडे सीरीज के समापन के बाद शुभमन गिल प्रेस वार्ता के लिए आए थे, जहां उनसे हर्षित राणा के संदर्भ में सवाल किए गए. शुभमन का कहना है कि हर्षित 8वें नंबर पर 20/25 रन का योगदान दे सकते हैं और 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वर्ल्ड कप 2027 में कारगर हो सकते हैं. उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि हमारे लिए 8वें स्थान पर अगर कोई खिलाड़ी 20/25 रन बना सकता हैं तो यह बहुत अहम स्थान है. मुझे भरोसा है कि हर्षित राणा ऐसा कर सकते हैं. वह लंबे कद के हैं और 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. वर्ल्ड कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर ऐसे गेंदबाज अहम हो जाते हैं"
मिडल ओवर में अहम हैं हर्षित राणा
शुभमन गिल ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि वनडे क्रिकेट में मिडल ओवर के दौरान हर्षित राणा का रोल काफी अहम हो जाएगा. उन्होंने कहा,
"हमने देखा है कि गेंद थोड़ी पुरानी हो जाने के बाद मिडल ओवर में ज्यादा हरकत नहीं करती है. ऐसे में हमें लंबे कद के तेज गेंदबाज की जरूरत है जो उछाल प्राप्त कर सके".
वनडे सीरीज में लिए सबसे ज्यादा विकेट
इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे सीरीज में हर्षित राणा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए. सिडनी में हुए मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें - क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट? जानिए शुभमन गिल ने क्या कहा
यह भी पढ़ें - इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 5 भारतीय ओपनर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें - सोफी डिवाइन ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, रोते-रोते 19 साल के करियर को कहा अलविदा, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us