इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 5 भारतीय ओपनर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर रोहित शर्मा

Top-5 Run getter as Indian Openers: रोहित शर्मा भारत के लिए बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में टॉप-5 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

Top-5 Run getter as Indian Openers: रोहित शर्मा भारत के लिए बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में टॉप-5 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 5 भारतीय ओपनर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर रोहित शर्मा

इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 5 भारतीय ओपनर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर रोहित शर्मा Photograph: (Source - Google/Internet)

Top-5 Run getter as Indian Openers: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए उनका आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा बेहद यादगार रहा. एडिलेड में उन्होंने 73 रन की पारी खली फिर सिडनी में 121 रन बना डाले. 3 मैच की शृंखला में 202 रन बनाकर रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

Advertisment

इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. बतौर भारतीय ओपनर हिटमैन सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं. आइए जानते हैं उनके अलावा 4 और कौन से भारतीय ओपनर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा 

इस लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का ही है, शुरुआती दौर में उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी. साल 2013 में हिटमैन ने पहली बार ओपनिंग की और फिर मुड़कर नहीं देखा. बतौर सलामी बल्लेबाज उनके खाते में 15,787 रन बनाए हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 19,902 रन खाते में जोड़े हैं. वनडे इतिहास में वह भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. 

वीरेंद्र सहवाग 

मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने भी रोहित शर्मा की तरह अपने करियर की शुरुआत में निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी. सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 15, 758 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही सहवाग का ये रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें दूसरे स्थान पर खिसका दिया है. 

सचिन तेंदुलकर 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. वनडे में ओपन करने वाले सचिन ने टेस्ट क्रिकेट का ज्यादातर हिस्सा नंबर-4 पर खेला है. ओपनर के रूप में उन्होंने 15,335 रन बनाए हैं. जबकि तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके खाते में 34,357 रन हैं. साल 2013 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 

सुनील गावस्कर 

टीम इंडिया के पहले सुपरस्टार ओपनर सुनील गावस्कर भारत की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बतौर ओपनर 12,258 रन बनाए. साल 1987 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज के नाम 13,214 इंटरनेशनल रन हैं. 

शिखर धवन 

रोहित शर्मा के जोड़ीदार शिखर धवन बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. साल 2010 में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए 10,867 रन बनाए. साल 2024 में उन्होंने आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: मिचेल मार्श ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें - टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले 3 बल्लेबाज

यह भी पढ़ें - Rohit-Virat Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इस दिन मैदान पर उतरेंगे, धोनी के शहर में खेलेंगे पहला ODI मैच

Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi shikhar-dhawan Sachin tendulkar Virender Sehwag cricket news hindi today
Advertisment