IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच, टाइम में हुआ है क्या बदलाव?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है. आइए जानते हैं कि मैच कितने बजे शुरू होंगे?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है. आइए जानते हैं कि मैच कितने बजे शुरू होंगे?

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia t20i match time in hindi when ind vs aus match will start

india vs australia t20i match time in hindi when ind vs aus match will start Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर को कैनबेरा में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होगी. वनडे सीरीज हारने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस सीरीज के आगाज से पहले आइए जान लेते हैं कि मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

Advertisment

कितने बजे शुरू होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. टी-20 मैचों को लेकर टाइमिंग जारी कर दी गई है. इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे. टॉस के लिए दोनों ही कप्तान 1.15 पर मैदान पर उतरेंगे. जबकि लोकल टाइम अलग-अलग है. शुरुआती 3 टी-20 मैच लोकल टाइम के हिसाब से 7.15 बजे शुरू होंगे. जबकि आखिरी के 2 मुकाबले लोकल टाइम के हिसाब से 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (1-3 मैच), महली बियर्डमैन (3-5 मैच), बेन ड्वार्शुइस (4-5 मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (1-2 मैच), ग्लेन मैक्सवेल (3-5 मैच), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा.

ऐसा है टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 29 अक्टूबर (कैनबरा)

दूसरा टी20: 31 अक्टूबर (मेलबर्न)

तीसरा टी20: 2 नवंबर (होबार्ट)

चौथा टी20: 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट)

पांचवां टी20: 8 नवंबर (ब्रिस्बेन)

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने 29 T20I मैचों में की है टीम इंडिया की कप्तानी? जानिए कितने जीते और कितने हारे

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसी है अब श्रेयस अय्यर की हालत, बोले- '2 दिन से तो हो रही है बात'

sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus india vs australia
Advertisment