/newsnation/media/media_files/2025/10/28/suryakumar-yadav-captaincy-records-2025-10-28-09-27-04.jpg)
Suryakumar Yadav Captaincy Records Photograph: (social media)
Suryakumar Yadav Captaincy Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. 29 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. तो आइए सीरीज के शुरू होने से पहले आपको सूर्या के टी-20 कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
कैसा है सूर्यकुमार यादव का कप्तानी रिकॉर्ड?
मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव भारत की टी-20 टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 29 टी-20 आई मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 25 मैचों में भारत को जीत दिलाई है और 4 मैच भारत ने हारे हैं. इस तरह सूर्या का विनिंग प्रतिशत 83% है. उनके कप्तानी करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि एशिया कप 2025 में मिली खिताबी जीत है, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता.
Numbers don't lie! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 27, 2025
Will @surya_14kumar and Co. continue their domination in Australia? 🔥#AUSvIND 👉🏻 1st T20I | WED, 29th OCT | 12:30 PM pic.twitter.com/GIAMZp3uRl
167 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं कप्तान
सूर्या ने भारत के लिए 90 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 164.20 की स्ट्राइक रेट और 37.08 की स्ट्राइक रेट से 2670 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं.
फॉर्म में लौटना चाहेंगे कप्तान सूर्या
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. असल में, एशिया कप 2025 में भारत ने खिताबी जीत तो दर्ज की थी, लेकिन वहां भारतीय कप्तान सूर्या बल्ले से संघर्ष करते दिखे थे. उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी नहीं आई थी. ऐसे में अब वह इस टी-20 सीरीज में फॉर्म में लौटना चाहेंगे और बल्ले से बड़ी पारियां खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
Sharp looks & big smiles! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 27, 2025
📽 BTS from #TeamIndia's photoshoot ahead of the 5-match T20I series in Australia! 😍#AUSvIND 👉 1st T20I | Wed, 29th Oct | 12:30 PM pic.twitter.com/jX7rPmEQBn
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, ये 2 भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर पर आई राहत वाली अपडेट, ICU से आए बाहर, कितने दिन बाद मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us