श्रेयस अय्यर पर आई राहत वाली अपडेट, ICU से आए बाहर, कितने दिन बाद मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर राहत की खबर आई है. बताया जा रहा है कि अय्यर खतरे से बाहर हैं और ICU से बाहर आ गए हैं.

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर राहत की खबर आई है. बताया जा रहा है कि अय्यर खतरे से बाहर हैं और ICU से बाहर आ गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas Iyer health update came out of ICU

shreyas Iyer health update came out of ICU Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Shreyas Iyer Health Update: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर एक राहत वाली अपडेट आई है. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें ICU से शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, बीसीसीआई की मेडिकल टीम अय्यर की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है.

Advertisment

श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आई अपडेट

30 साल के श्रेयस अय्यर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. ताजा रिपोर्ट की मानें, तो अब अय्यर खतरे से बाहर हैं और उन्हें ICU से शिफ्ट कर दिया गया है. BCCI द्वारा नियुक्त टीम डॉक्टर पिछले 3 दिनों से अय्यर की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है.

आपको बता दें, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हादसा हुआ था, जब अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को इंजर्ड करा बैठे थे. उनकी स्थिति को देखकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

BCCI ने जारी किया था बयान

BCCI ने श्रेयस अय्यर की इंजरी पर 27 अक्टूबर को एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि श्रेयस अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है. उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है और ठीक हो रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की स्थिति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे.

कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

श्रेयस अय्यर की स्थिति स्थिर है, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कब किया जाएगा, इसपर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है. मगर, रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी आई है कि BCCI, टीम मैनेजमेंट, अय्यर उनका परिवार और उनका पर्सनल स्टाफ उन्हें जल्दबाजी में वापस नहीं बुलाना चाहते. इसलिए माना जा रहा है कि वह पूरी तरह ठीक होने तक सिडनी में ही रहेंगे यानी उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग-11, बताया किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें: Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान, ओपनर हुईं वर्ल्ड कप से बाहर

SHREYAS IYER HEALTH UPDATE cricket news in hindi shreyas-iyer sports news in hindi
Advertisment