/newsnation/media/media_files/2025/10/28/suryakumar-yadav-gave-update-on-shreyas-iyer-says-he-is-fine-2025-10-28-09-17-38.jpg)
Suryakumar Yadav Gave Update On Shreyas Iyer says he is fine Photograph: (social media)
Suryakumar Yadav Gave Update On Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. सीरीज के शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अपडेट दी है और बताया कि अब उनकी हालत कैसी है.
सूर्यकुमार यादव ने दी अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस से बात की. इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर अपडेट दी है. कप्तान सूर्या ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि उसे इंजरी हुई है, तो मैंने सबसे पहले उसे फोन किया. तब पता चला कि उसके पास फोन नहीं है, तो मैंने अपने फिजियो को कॉल किया. उन्होंने कहा कि वह स्टेबल है, मगर फर्स्ट डे तो बता नहीं सकते कैसा है. लेकिन, अब 2 दिन से तो बात हो रही है. वो रिप्लाई कर रहा है और अगर वह फोन पर रिप्लाई कर रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है.'
SKY gives updates on #ShreyasIyerpic.twitter.com/IV6AojPqvM
— Vimal कुमार (@Vimalwa) October 28, 2025
कैसे लगी श्रेयस अय्यर को चोट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान सिडनी के मैदान पर कैच पकड़ने के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे. 34वें ओवर में एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गई, पॉइंट की दिशा में फील्डिंग कर रहे अय्यर पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच लिया. लेकिन वह मैदान पर बहुत जोर से गिरे. जिसके चलते वह चोटिल हो गए.
खतरे से बाहर हैं अय्यर
30 साल के श्रेयस अय्यर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. ताजा रिपोर्ट की मानें, तो अब अय्यर खतरे से बाहर हैं और उन्हें ICU से शिफ्ट कर दिया गया है. BCCI द्वारा नियुक्त टीम डॉक्टर पिछले 3 दिनों से अय्यर की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं, रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी आई है कि BCCI, टीम मैनेजमेंट, अय्यर उनका परिवार और उनका पर्सनल स्टाफ उन्हें जल्दबाजी में वापस भारत नहीं बुलाना चाहते. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अय्यर पूरी तरह ठीक होने के बाद ही घर वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, ये 2 भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर पर आई राहत वाली अपडेट, ICU से आए बाहर, कितने दिन बाद मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us