IND vs AUS: सूर्या के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कीर्तिमान बनाने का मौका, बस करना होगा ये काम

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव के पास कीर्तिमान रचने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 छक्के की जरूरत है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव के पास कीर्तिमान रचने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 छक्के की जरूरत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है. इस साल टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास नहीं चला है, लेकिन अब अगले साल के शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के नजरिए से सूर्या को जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज सूर्या के लिए काफी अहम है. वहीं सूर्या इस सीरीज के पहले मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Advertisment

छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं सूर्या

दरअसल टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 205 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं, जिन्होंने 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 148 छक्के लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या कर सकते हैं कमाल

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव 2 छक्के और लगा देते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 150 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि सूर्या इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर मौजूद हैं.

तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 124 छक्के लगाए हैं. जबकि 99 छक्कों के साथ केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. वहीं हार्दिक पांड्या ने 96 छक्के लगाए हैं और पांचवं नंबर पर हैं. 

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा - 205 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव - 148 छक्के
  • विराट कोहली - 124 छक्के
  • केएल राहुल - 99 छक्के
  • हार्दिक पांड्या - 96 छक्के

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: पाकिस्तान टीम को आखिर क्यों बदलना पड़ा जर्सी का रंग? जानें Pink Jersey पहनने के पीछे की बड़ी वजह

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: मिचेल मार्श ने अभिषेक शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, जो कहा वो सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

SURYAKUMAR YADAV Most T20 International Sixes IND vs AUS T20 Records ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment