PAK vs SA: पाकिस्तान टीम को आखिर क्यों बदलना पड़ा जर्सी का रंग? जानें Pink Jersey पहनने के पीछे की बड़ी वजह

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम पिंक जर्सी पहनकर उतरी है. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का उद्देश्य क्या है.

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम पिंक जर्सी पहनकर उतरी है. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का उद्देश्य क्या है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs SA 1st T20

PAK vs SA 1st T20 Photograph: (Social Media)

PAK vs SA 1st T20: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्ता के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस में दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तानी टीम अपनी पारंपरिक जर्सी कलर ग्रीन की जगह पर पिंक कलर की जर्सी को पहनकर मैदान पर खेलने उतरी है. 

Advertisment

PCB का ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज शुरू से पहले इस बात की जानकारी दी थी कि पाक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना है. पाकिस्तानी टीम के स्पोर्ट स्टाफ में शामिल सभी लोगों के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के प्लेयर्स ने भी अपनी जर्सी में पिंक कलर का रिबन बांधकर उतरें हैं, ताकि वह अपने समर्थन को जाहिर कर सके.

बाबर आजम और नसीम शाह की हुई प्लेइंग 11 में वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम में उनके 2 स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) और नसीम शाह की वापसी हुई है. इन दिनों खिलाड़ियों को हाल में खेली गई एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. जहां फाइनल समेत एशिया कप में 3 बार पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी जॉर्जी को टी20 में डेब्यू का मौका मिला है.

पहले टी20 मैच के लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: मिचेल मार्श ने अभिषेक शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, जो कहा वो सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक भारतीय जड़ पाया शतक, लंबे समय से टीम से है बाहर

Babar azam PAK vs SA PAKISTAN CRICKET TEAM Pakistan Team Pink Jersey PAK vs SA 1st T20 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment