/newsnation/media/media_files/2025/10/28/mitchell-marsh-on-abhishek-sharma-2025-10-28-21-41-58.jpg)
Mitchell Marsh on Abhishek Sharma Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने जब से टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किए तभी से गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन चुके हैं. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में 196.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खिलाड़ी कितना खतरनाक है. एशिया कप में अभिषेक ने 300 से अधिक रन बनाए थे. अब सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर है. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया को काफी उम्मीह होगी.
मिचेल मार्श ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉनफ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने अभिषेक की काबिलियत का लोहा माना उन्हें अपनी टीम के लिए बड़ी चुनौती बताया. मिचेल मार्श ने कहा कि उनमें अविश्वसनीय प्रतिभा है, जिसमें वह ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए लय को तय करते हैं और आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्या किया है वह हम सभी ने देखा है.
अभिषेक शर्मा हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती
मिचेल मार्श ने आगे कहा कि वह सच में हमारे लिए इस टी20 सीरीज में एक बड़ी चुनौती रहेंगे, लेकिन यही तो आप चाहते हैं, जहां आपको दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के सामने खुद को परखने का अच्छा मौका मिलता है. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हम आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे- मिचेल मार्श
अगल साल की शुरुआत 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में हर टी20 सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. इसे लेकर मिचेल मार्श ने कहा कि हम पिछले 2 वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए हैं. टी20 क्रिकेट में हमने पिछले कुछ सालों में आक्रामक बल्लेबाजी की और सफलता भी पाई. अब हमे अगले टी20 वर्ल्ड कप में कुछ शानदार करना है तो इसी तरह से आगे बढ़ना होगा. भले ही हमे कुछ मौके पर सफलता नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक भारतीय जड़ पाया शतक, लंबे समय से टीम से है बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा में भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने मचाया था धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us